DIGITAL CRIMINALS के निशाने पर अब एंड्रॉयड
डिवाइस ज्यादा हैं,जाहिर है इनकी लोकप्रियता ने कुछ बुराइयां भी खींच ली है । एंड्रॉयड कई बार तो खुद ही वायरस या मालवेयर को रोक लेते हैं फिर भी कुछ दफा इन का प्रवेश हो ही जाता है । इन बातों पर गौर करेंगे तो जान पाएंगे कि आपके मोबाइल में वायरस रहता है या नहीं
लगातार एड
विज्ञापन तो इंटरनेट का अभिन्न अंग बन चुके हैं ।
अगर आपकी मोबाइल पर ऐड पर लगभग हमला हो रहा है, तो अब वक्त है जागने का । किसी भी ऐप के बीच अचानक कई एड्स का पॉप होना, संकेत है कि वायरस प्रवेश हो चुका है ब्राउज़र के हाईजैक किए जाने से भी कई बार ऐसा होता है ।
बैटरी जल्दी खत्म होना
अगर आपके फोन की बैटरी का चार्ज जल्दी ड्रेन हो रहा है ,तो इसकी वजह से हो सकती है जाहिर तौर पर एक बड़ी बजह मालवेयर भी है जो बैकग्राउंड में चल रहा है और इस वजह से बैट्री ड्रेन हो रही है वैसे अन्य कोई भी बैटरी को जल्दी ट्रेन कर सकती है या फिर यह भी हो सकता है कि उसकी उम्र हो चली है ।
कैसे हटाए
जब पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएगी आपके फोन में वायरस ही है और आपको लगे कि मोबाइल बार-बार हैंग कर रहा है । तो समझिए इसे गायब करने का वक्त आ गया है । सबसे पहले अपने फोन को सेफ मोड में कर लीजिए इससे सभी थर्ड पार्टी ऐप से गायब हो जाएंगे इसकी विधि हर फोन में अलग हो सकती है लेकिन ज्यादातर फोन करके उसे सेफ मोड में ऑन किया जाता है फिर सेटिंग ओपन करके ''एप एंड नोटिफिकेशन " में " सी ऑल "और ऑप्शन से एप लिस्ट खोल लें। मालवेयर एप को ढूंढे और अनइंस्टॉल कर दे। फ़ोन वापस नॉर्मल मोड पर ले आएं ।
वायरस दूर करने के लिए ये भी किया जा सकता है।
1. App को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
2. Android system और app हमेशा update रखे ।
3.anti malware software install करें ।
0 Comments