आधार से जुडी शिकायत Twitter पर कैसे करे | How to complain about Aadhar on Twitter |
- यह है कि एक UIDAI ने शुरू की खास सर्विस
- इसके लिए @UIDAI और @Aadhaar_Care पर Tweet कर सकते हैं
आधार
आधार कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज हो गया है। जो आजकल बच्चे के एडमिशन से लेकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है। ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड यूजर्स की सुविधा का खयाल रखते हुए ट्विटर पर उनकी समस्याओं को हल शुरू किया है। अब आप सोशल साइट ट्विटर की मदद से अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे।
आधार कार्ड से बहुत से कार्य किये जा रहे |
UIDAI को कैसे करें Tweet
अगर आपको भी आधार को लेकर कोई समस्या है या आपके मन में इसको लेकर कोई सवाल है तो ट्वीट कर उसका हल जान सकते हैं। इसके लिए आपको @UIDAI और @Aadhaar_Care पर ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा आधार केंद्र के रिजनल ऑफिस का भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल दिया गया है। यहां भी आप अपनी शिकायत कर सकते हैं।
इसके आलावा आप कस्टमर केयर नंबर का भी उपयोग कर सकते है-
UIDAI का कस्टमर केयर नंबर 1947 पर भी शियाकत कर सकते है |
और आप help@uidai.gov.in पर भी email भेज सकते है |
|
0 Comments